पाकुड़, अप्रैल 18 -- पाकुड़। शहर के हरिणडांगा व गांधी चौकी के पास गुरुवार देर शाम अचानक गलत अफवाह फैलाने से लोगों में दहशत पैदा हो गया और दुकानदार अपने-अपने दुकानों को बंद कर दिया। यह नजाना लगभग एक घंटे तक चलता रहा। गलत अफवाह की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ डीएन आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाते हुए कहा कि किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। किसी ने गलत अफवाह फैला दिया है। पुलिस अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करेगी। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे किसी ने अफवाह उड़िया कि शहरी क्षेत्र में ही विवाद होने लगा है। इतना सुनते ही लोगों के अंदर डर समा गया। देखते ही देखते एक-एक कर दुकानों का सटर गिरने लगा। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक पूरा शहर बंद होने के कगार पर पहुंच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन गांधी चौक...