बक्सर, दिसम्बर 28 -- पेज पांच की लीड ------ तलाशी मुखिया ने पुलिस को बताया कि मजिस्द में आए हुए सभी लोग मौलवी हैं गोरेयाबाबा स्थित मजिस्द में 10 की संख्या में संदिग्ध के छिपने की सूचना फोटो संख्या- 18, कैप्सन- रविवार को मंझवारी में संदिग्धों के होने की सूचना मिलने के बाद पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। सिमरी, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव में रविवार की सुबह अफवाह पर चार थानों की पुलिस काफी देर तक परेशान रही। हालांकि जांच में सब कुछ सामान्य निकला। इसके बाद पुलिस सहित आम जनता ने भी राहत की सांस ली। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझवारी गांव के गोरेयाबाबा स्थित मजिस्द में आठ दस की संख्या में संदिग्ध लोग छिपे है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते स्थानीय थाना के साथ ही नया भोजपुर, तिलकराम व रामदा...