प्रमुख संवाददाता, जुलाई 27 -- यूपी के मेरठ से एक सनसीनखेज मामला सामने आया है। जहां लिसाड़ी गेट की शौकीन गार्डन कॉलोनी में रविवार सुबह करीब छह बजे बच्चा चोरी और ड्रोन उड़ाने के शक में भीड़ ने दो युवकों पर हमला कर दिया। एक युवक तो भाग निकला लेकिन दूसरे को भीड़ ने जमकर पीटा। लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ वार कर उसे अधमरा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अज्ञात आरोपियों पर मुकदमे की तैयारी की जा रही है। शौकीन गार्डन कॉलोनी के कुछ क्षेत्र में मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। यहीं पर रविवार सुबह करीब छह बजे दो युवक घूम रहे थे। एक नशे की हालत में था। इस बीच भीड़ ने दोनों...