अररिया, नवम्बर 19 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय के पीछे बूचड़खाना में तोड़फोड़ का मामला साजिश के तहत अफवाह निकला। इस मामले को लेकर थाना में भी किसी प्रकार का आवेदन देने की बात से पुलिस इनकार कर रही है। बताते चलें कि सोमवार को शाम में स्थानीय कारी, मो. सलीम मियां, मो. यूनुस, मो. कासिम आदि के द्वारा आरोप लगाया गया था कि उसके बूचड़खाने में तोड़फोड़ की गयी है। पुलिस ने जब मामले में जांच किया तो पता चला कि बूचड़खाने में बांस के ऊपर छपरी डालकर वे लोग अपना दुकान लगाते हैं। बगल में किसी के घर में शादी थी। शायद मोटरसाइकिल के टक्कर से एक छपरी गिर गई थी। वहां पर किसी प्रकार की तोड़फोड़ की बात से पुलिस ने इनकार किया। फुलकाहा प्रभारी थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच की है। बूचड़खाने म...