सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। हाल ही में क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने व चोरी की घटनाओं से संबंधित भ्रामक व अफवाह फैलाने की सूचना प्राप्त हुई है। अफवाहों के कारण आमजन में अनावश्यक दहशत एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये बातें एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने शनिवार को पुलिस लाइंस सभागार में पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि अफवाहों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अपील की कि किसी भी घटना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे प्रकाशित या प्रसारित न करें। साथ ही यदि कहीं भी अफवाह या विवाद की स्थिति बनती है तो तत्काल प्रशासन व पुलिस को सूचना दें। एसपी ने जिले वासियों से भी अपील की कि कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें...