सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- बल्दीराय, संवाददाता जिले की राजनीति में बीते कुछ दिनों से चल रही अटकलों और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर आखिरकार विराम लग गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने कहा कि उनकी आस्था और निष्ठा भारतीय जनता पार्टी में थी, है और हमेशा रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि वह भाजपा संगठन के प्रति समर्पित होकर कार्य करती रहेंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर यह संदेश फैलाने की कोशिश कर रहे थे कि वह किसी अन्य दल से जुड़ने जा रही हैं,जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह निराधार, असत्य और भ्रामक करार देते हुए स्पष्ट किया कि वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर ही राजनीति में सक्रिय हु...