बलरामपुर, जून 5 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। आगामी त्योहार ईद उल-अज़हा को शान्ति व सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने को लेकर उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने थाना कोतवाली उतरौला परिसर में पीस कमेटी की बैठक की। बैठक का संचालन इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी ने किया। एसडीएम राजेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी जन मानस को त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने को जागरुक किया। सीओ राघवेंद्र सिंह ने आपसी भाईचारा बनाकर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवकों को सलाह दिया। किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल डायल 112, थाना स्थानीय पर सूचना देने व शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशो के अनुपालन कराने एवं त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये शान...