श्रावस्ती, जुलाई 3 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। संवेदनशील पिरबितनी शरीफ में श्रावस्ती व बहराइच के अधिकारियों ने पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्योहार मनाने और नई परम्परा न डालने की अपील की गई। बैठक में प्रमुखता से मोहर्रम के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि आपकी सुविधा के लिए पुलिस तैनात रहेगी। सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का जुलूस निकालें। इस दौरान कहा गया कि इस बात का ध्यान रहे कि बहुत ऊंची ताजिया न रखें। ऊंची ताजिया के कारण निकलने में परेशानी होगी। अधिकारियों ने सभी समुदायों से अपील की गई कि वह मोहर्रम के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत जानकारी पर ध्यान न दें और प्रशासन ...