अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आगामी त्योहार (दशहरा, दीपावली, वाल्मीकि जयंती) के दृष्टिगत सोमवार को एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने थाना कोतवाली नगर में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में एएसपी व सीओ प्रथम मयंक पाठक भी मौजूद थे। एसपी सिटी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी समस्या की सूचना स्थानीय पुलिस को देने का आग्रह किया। साथ ही सभी को हिदायत की गई कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक व भ्रामक अफवाह न फैलाएं। यदि किसी को ऐसी कोई जानकारी प्राप्त होती है तो उससे पुलिस को अवगत कराएं। बैठक के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली नगर व अन्य मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर विशेष नजर : कुछ दिन पहले जिले में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए थे। बाद में लोग आई लव योगी ...