अमरोहा, जुलाई 31 -- ड्रोन को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच सीओ दीप कुमार पंत और कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने मंगरौला व शाहपुर कला गांव में लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें जागरुक किया। उन्होंने लोगों से बातचीत की और उन्हें ड्रोन से संबंधित जानकारी दी। साथ ही ड्रोन से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना, संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की। उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात के समय ड्रोन जैसी रोशनी दिखाई देने की सूचनाएं मिल रही हैं। कई बार खिलौना हेलिकॉप्टर या हवाई जहाज की रोशनी को भी ड्रोन समझ लिया जाता है। इस प्रकार की गलतफहमी से अफवाहें फैलती हैं और लोगों में अनावश्यक भय पैदा होता है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए रात में गश्त बढ़ा दी है। नियमों के अनुसार 250 ग्राम से अधिक वजन वाले सभी ड्...