पीलीभीत, अगस्त 11 -- पूरनपुर। गजरौला में हुई घटना के बाद पुलिस अब रात में ग्रामीणों के बीच पहुंच रही है। दिन के समय भी ग्रामीणों से संवाद कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। पुलिस अफवाहों को ध्यान न देने और संदिग्ध के दिखाई देने पर सूचना देने की बात कह रही है। पूरनपुर क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ संवाद किया है। पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सेहरामऊ, घुंघचाई और पूरनपुर पुलिस द्वारा चोरों की अफवाहों पर रोक लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने के मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कई बार बेगुनाह और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को चोर समझकर ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने दिन और रात गांव-गांव जाकर लोगों से अफवाहों पर विश्व...