नई दिल्ली, मार्च 11 -- होली में प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी जिले में होली पर कोई नई परम्परा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। होलिका दहन के स्थानों का पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें। संवेदनशील होलिका दहन के स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पहुंच कर हालात को देखें। यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को सभी पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को ऐसे कई निर्देश दिए। डीजीपी ने मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर नजर रखने को कहा है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी डीजीपी ने अधिकारियों को दिया है। डीजीपी ने निर्देश दिए कि अराजकतत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। पिछले वर्षों में होली पर हुए विवाद को देख ...