मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में प्रोटेक्शन गैंग लगातार वारदात को अंजाम दे रहा है। बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। मिठनपुरा इलाके में अफरोज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में केस दर्ज है। इसके अलावा गैंग द्वारा दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। इसमें से कुछ पीड़ितों ने थाना में आवेदन दिया है, बाकी लोग गैंग के भय से शांत हो गए। इससे गिरोह के शातिरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। चाय, स्कूल और कॉलेज के आसपास जमावड़ा रहता है। शहर में कई प्रोटेक्शन गैंग चलता है। इस गैंग में शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों के भी लड़कें शामिल हैं। गैंग के शातिर हाई स्पीड बाइक और गोलियों की तरह आवाज करने वाली बुलेट बाइक ज्यादा इस्तेमाल करता है। इसके आतंक से राहगीर भी परेशान रहते हैं। चर्चा है कि गैंग में शामिल शातिर...