रामगढ़, जून 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झारखंड इंटर कॉलेज होसिर की छात्रा अफरीन निशा इस वर्ष इंटर साइंस की परीक्षा में 466 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप की है। भुरकुंडा निवासी अफरीन निशा ने दूरभाष पर हिन्दुस्तान को बताया कि हजारीबाग जिला में वह तीसरा स्थान प्राप्त की है। अफरीन ने बताया कि वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। निशा ने बताया प्रशानिक सेवा के बाद उसकी दूसरी प्राथमिकता नेट जेआरएफ की तैयारी है। अफरीन निशा के पिता असरफ अंसारी पतरातू में शिक्षक हैं। उसकी माता रोशन जहां हाउस वाइफ है। वह दो भाइयों के बीच एकलौती बहन है। भाई बहनों में वह बड़ी है। वह वर्तमान में अपनी फुफी मोहसिना प्रवीण के यहां बोकारा में है। अफरीन के टॉप करने से उसके माता पिता और परिजनों ने खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...