नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स ने हाल ही में एक दमदार दावा किया। रिचर्ड्स ने टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवित करने का श्रेय भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को दिया है। रिचर्ड्स की तरह सहवाग भी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। रिचर्ड्स का मानना है कि सहवाग पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी करते थे। सहवाग ने अब रिचर्ड्स के दमदार दावे पर रिएक्ट किया है। बता दें कि सहवाह ने अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले और 8586 रन बनाए। उनका इस दौरान 49.34 का औसत और 82.23 का स्ट्राइक रेट रहा। रिचर्ड्स ने न्यूज24 से कहा था, "जब मैंने सहवाग को बल्लेबाजी करते देखा तो मुझे अपना ही रिफ्लेक्शन दिखाई दिया...