सीवान, मई 29 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत अफराद मोड़ के समीप मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान चैन भगत के टोला निवासी अमरेंद्र सिंह उर्फ बड़कू सिंह के रुप में की गई है। वहीं दो लोग जख्मी हो गए। घायलों में महाराजगंज के दीपक प्रसाद और माघी गांव के संजय राम शामिल हैं। घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया है। संवाद प्रेषण तक रोड जाम है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बसंतपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसमें उसे मामूली चोट आईं। इसके बाद कार चालक वाहन लेकर भगाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर एक दूसरी बाइक में जा भिड़ा। इस टक्कर में चैन भगत के टोला ...