सीवान, जून 11 -- आंदर/ गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सजलपुर और आंदर बाजार में मंगलवार की सुबह लोगों की चीख पुकार से अचानक नींद खुली। आसपास के लोगों को कुछ समझ में आता। इसके पहले एम्बुलेंस और पुलिस के गाड़ियां देख लोग चौक गए। धीरे धीरे लोगों को पता चला कि महराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप सोमवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप में ठोकर मार दिया। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें संजलपुर गांव निवासी अरविन्द कुमार गोंड उर्फ बहरान, आंदर बाजार निवासी भोला शाह (40) वर्ष, अली हुसैन उर्फ भकु मियां (48) वर्ष की मौत हो गई। परिजनों के चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिनमें आंदर बाजार निवासी भोला शाह (40) वर्ष, अली हुसैन उर्फ भकु मियां (48) वर्ष मुजफ्फरपुर से आम खरीद कर बेचने का काम करते हैं। जिनका ...