बाराबंकी, मई 17 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सतरिख रोड स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से संगठन विस्तार हो रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से कंपोजिट विद्यालय पकरियापुर विकास खंड फतेहपुर में कार्यरत शिक्षक अफजाल अहमद को जिला कोषाध्यक्ष व प्राथमिक विद्यालय नसीपुर विकासखंड पूरेडलई में कार्यरत शिक्षक मान सिंह को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में महामंत्री नीरज वर्मा, विकास जायसवाल, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...