इटावा औरैया, फरवरी 15 -- इटावा, संवाददाता। निषाद पार्टी के अध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने महाकुंभ को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि किसी धर्म विशेष को दूसरे धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। अपनी यात्रा लेकर आए कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा के एक नेता लोटन राम निषाद ने भगवान राम पर टिप्पणी की थी तो अखिलेश यादव ने उनको पार्टी से निकाल दिया था अब यह बताएं कि अफजाल अंसारी पर कब कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि निषाद नेता के बयान देने पर कार्रवाई की गई, मुकदमा भी हो गया लेकिन अफजाल अंसारी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकार यात्रा के पूरे प्रदेश में निकाल रहे हैं। जिनको अधिकार चाहिए वह उनकी यात्रा में साथ आ...