जामताड़ा, अगस्त 29 -- नाला। पुलिस उपमहानिरीक्षक अम्बर लकड़ा ने शुक्रवार को पुलिस अनुमंडल कार्यालय नाला का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के पर्यवेक्षण सहित विधि-व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल से सटे थाना क्षेत्रों की बेहतर निगरानी, नियमित पेट्रोलिंग आदि विषयों पर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की हानी पर बताया कि एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (इंटेग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ''गोल्डन आवर'' में नजदीकी अस्पताल पहुंचाने वाले सम्मानित नागरिक को राहवीर योजना के तहत 24 घंटे के अंदर 5 से 25 हजार रूपए बतौर पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान है। ताकि अधिक से ...