बदायूं, जनवरी 28 -- सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन के विप्रो अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत जिले के पांच बच्चों व एक शिक्षक का चयनित किया गया। पांचों बच्चों व शिक्षक को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन (सीईई) के विप्रो अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम में विप्रो फाउंडेशन के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर बुधेती के पांच बच्चे व शिक्षक बंगलौर में सम्मानित किए जाएंगे। प्रदेश में यह सम्मान बदायूं व आगरा जनपद को ही प्राप्त हुआ है। शिक्षक राजीव भटनागर ने बताया कि पूरे देश से 1550 प्रोजेक्ट में से राष्ट्रीय स्तर पर 23 प्रोजेक्ट का चयन हुआ है, जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा एवं बदायूं प्रोजेक्ट चयनित हुए हैं। विद्यालय व बच्चों की इस उपलब्धि पर डाइट प्राचा...