मेरठ, अक्टूबर 9 -- गुरुवार को मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजलपुर पावटी गांव में बिजली का करंट लगने से एक दंपत्ति की मौत हो गई। दंपत्ति की मौत की खबर से गांव में शोक का माहौल हो गया। जानी ब्लांक के अफजलपुर पावटी गांव में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस दौरान करंट लगने से दम्पति की मौत हो गई। घटना के चलते परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी मिलने पर पूरा गांव पीड़ित परिवार के घर जमा हो गया। गांव निवासी प्रमोद (40 वर्ष) प्राईवेट कम्पनी में ड्राइवरी की नौकरी करते थे। गुरुवार की सुबह करीब चार बजे प्रमोद ड्यूटी पर जाने के लिए बाल्टी मे पानी गर्म कर रहे थे। नहाने के लिए जैसे ही उसने बाल्टी से पानी लिया तो अचानक प्रमोद को बिजली ने पकड़ लिया। हादसा देख पत्नी रेखा अपने पति को जब बचाने के लिए पहुंची तो उसे भी बिजली ने पकड़ लिया। प...