बिजनौर, जून 14 -- अफजलगढ़। डीएम द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर अफजलगढ़ के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में दूसरे स्थान पर रहे अफजलगढ़ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र शोभित सैनी तथा तीसरे स्थान पर रही शीतल चौहान को डीएम जसजीत कौर द्वारा पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य सहित अन्य आचार्यों ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...