बिजनौर, अगस्त 26 -- अफजलगढ़। अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी निवासी किशोर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेलने के लिए उड़ीसा जाएगा। यह जानकारी सेल्यूट ताइक्वांडो एकेडमी के निदेशक ने दी है। अफजलगढ़ स्थित सेल्यूट ताइक्वांडो एकेडमी के निदेशक मो. आरिफ के मुताबिक गांव कासमपुर गढ़ी निवासी एसएम असलम के पुत्र एसएम जैद का उड़ीसा में प्रस्तावित नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है। ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा 28 अगस्त से 2 सितंबर तक उड़ीसा में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उड़ीसा के कटक स्थित जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में सब जूनियर व सीनियर वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत करने के लिए जैद की 27 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ीसा के लिए रवानगी होगी। आयोजकों द्वारा आवश्यक औपचारिक ...