बिजनौर, जून 30 -- आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आवारा कुत्तों ने हमला करके किशोर सहित चार लोगों को घायल कर दिया। कुत्तों ने हमला करके गांव सुआवाला निवासी किशोर मो. शाद (12 वर्ष), शाहपुरजमाल निवासी कांती देवी (60 वर्ष) भागीजोत निवासी तसलीमा (32 वर्ष) तथा हरेवली निवासी कांता प्रसाद (60 वर्ष) को घायल कर दिया। घायलों को अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पीड़ितों को एंटीरेबिज इंजेक्शन लगाए जाने सहित दवाईयां उपलब्ध कराकर रिलीव कर दिया गया। चिकित्सक द्वारा कुत्ते के काटने पर जख्म को आधा घण्टे तक लगातार पानी से धोने तथा 24 घंटे के भीतर एंटीरेबिज इंजेक्शन लगवाने की हिदायत दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...