नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, वं सं.। सफदरजंग पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने अफगान मूल की लापता महिला को ढूंढ़कर उसके परिजन से मिलाया है। महिला सफदरजंग अस्पताल के पास से मिली है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 24 मई को तिलक नगर इलाके से अफगानिस्तान मूल की महिला के लापता होने की सूचना सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस चौकी को मिली। रविवार सुबह पुलिस को सफदरजंग अस्पताल के पास महिला घूमती नजर आई। इस पर उसे थाने लाया गया और उसके परिजन से संपर्क कर उन्हें सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...