इस्लामाबाद, दिसम्बर 17 -- Pakistan-Afghanistan News: पिछले दिनों अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल हो गया था। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति भी आ गई, जहां पाकिस्तान ने तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान में कई हवाई हमले भी किए। इसके बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से होने वाले सीमा व्यापार को भी बंद कर दिया। पाकिस्तान को लगा था कि इस कदम से तालिबान को आर्थिक झटका लगेगा, लेकिन अब उलटा हो गया। व्यापार को बंद करने से पाकिस्तान को साढ़े चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इससे शहबाज शरीफ के देश की कमर टूट गई है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान जॉइंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PAJCCI) का कहना है, ''बॉर्डर बंद होने से अब तक पाकिस्तान के व्यापार को $4.5 बिलियन से ज़्यादा का नुकसान हुआ है।'' पाकिस्तानी मीडिया ने चैंबर के हवाले से बताया कि खेत...