नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्धविराम बढ़ाए जाने के बाद भी पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया और उसने पत्तिका प्रांत के अर्घोन और बरमल जिलों में एयरस्ट्राइक कर दी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दोहा में वार्ता होने वाली है। हालांकि पाकिस्तान की हरकतें बता रही हैं कि वह शांति नहीं चाहता है। इसके अलावा उसे अफगानिस्तान के विजयी इतिहास और संघर्ष की भी जानकारी नहीं है। अफगानिस्तान वह देश है जहां से विश्व की तमाम ताकतें मुंहकी खाकर लौट गईं। अफगानिस्तान जब कबीलों में बंटा था तब भी महाशक्तियां उससे डरती थीं।भारत से 28 साल पहले मिली अंग्रेजों से आजादी अफगानिस्तान की धरती पर कई देशों की ध्वजा-पताकाएं गिर गईं। इसीलिए इसे 'साम्राज्यों के कब्रिस्तान के तौर पर जाना जाता है।' अगर केवल 20वीं शताब्दी की बात करें तो 1919 ...