नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके खोस्त से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खोस्त के एक स्टेडियम में, 80 हजार लोगों के सामने एक शख्स को गोली मारकर मौत की सजा दी गई। हैरत की बात यह है कि दोषी को यह सजा 13 साल के एक बच्चे ने दी। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो इस खौफनाक घटना की गवाही दे रहे हैं, जिसे लेकर बहस शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक मौत की सजा पाने वाले शख्स पर गोली मारने वाले बच्चे के परिवार के 13 लोगों की हत्या का इल्ज़ाम था। इनमें से 9 बच्चे थे। तालेबान अधिकारियों ने आरोपी की पहचान मंगल के रूप में की है। अफगानिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था और तालेबान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा ने उसकी फांसी की मंजूरी दी थी।80 हजार लोग स्टेडियम में जुटे रिपोर्ट्स के मुताबिक कर...