गोरखपुर, मई 1 -- अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश से लोगों में खुशी गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अफगानिस्तान में बने नए सिस्टम का असर पूर्वी यूपी में दिखने लगा है। गुरुवार की सुबह अचानक मौसम में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने लगे। इसके बाद से मौसम में तेजी से नमी आ गई है। मौसम में 38 डिग्री से सीधे 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। ओले गिरने का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर मौसम का आनंद उठाते नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, इसका असर अभी पूर्वी यूपी में दो दिन और देखने को मिल सकता है। गोरखपुर के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई है। शहर के मोहद्दीपुर, रामगढ़ ताल, चिड़ियाघर, सहारा इस्टेट, बिछिया, गोलघर, शास्त्री चौक जैसे इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे हैं। वहीं, बशारतपुर, राप्ती नगर, ...