काबुल, सितम्बर 2 -- अफगानिस्तान में दोबारा भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार,ये झटके स्थानीय समयानुसार शाम 5:59 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 34.55 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.68 डिग्री पूर्वी देशांतर पर, जमीन की सतह से करीब 130 किलोमीटर की गहराई पर था। यह भूकंप उस स्थान के पास था, जहां रविवार देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने पाकिस्तान की सीमा के नजदीक पहाड़ी प्रांतों के सुदूर इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया था। हालांकि अभी तक कहीं से हताहत की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि रविवार को अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1400 से ज्यादा हो गई है और 3,000 लोग घायल हुए हैं। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला...