सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री के नेतृत्व में भारत पहुंचा प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दारुल उलूम पहुंचेगा। इस दौरान वह संस्था के प्रबंधतंत्र सहित तलबा से भी बातचीत करेंगे। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी सरकारी यात्रा पर भारत पहुंचने के बाद उन्होंने दारुल उलूम पहुंचने की इच्छा जाहिर। जिसे केंद्र सरकार ने हरी झंडी देते हुए प्रबंधतंत्र से वार्ता कर प्रतिनिधिमंडल के शनिवार को सड़क के रास्ते देवबंद पहुंचाने की व्यवस्था प्रारंभ कर संस्था को सूचित किया। जिसके बाद अफगानी दूतावास द्वारा दारुल उलूम प्रबंधतंत्र से संपर्क करने के बाद संस्था में उनके स्वागत की तैयारियां प्रारंभ हो गई। कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सुबह स...