स्पिन बोल्डक, नवम्बर 7 -- अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को सीमावर्ती इलाके में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए। अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिला अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी शुरू करने का आरोप लगाया है। यह हिंसा उस समय हुई जब दोनों देशों के बीच तुर्की में चल रही संघर्षविराम वार्ताएं अपने अंतिम चरण में थीं। इन वार्ताओं का उद्देश्य हाल के महीनों में बढ़े सीमा विवाद और झड़पों को समाप्त करना था।विवाद की जड़ - सुरक्षा और आतंकवाद के आरोप पाकिस्तान लंबे समय से अफगानिस्तान पर आरोप लगाता रहा है कि वहां की तालिबान सरकार पाकिस्तान तालिबान (टीटीपी) जैसे उग्रवादी संगठनों को पनाह दे रही है, जो पाकिस्तान में आतंकी हमले करते हैं। हालांक...