नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Zimbabwe vs Afghanistan 1st T20 Match Report: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला बुधवार 29 अक्टूबर को हरारे में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे की टीम को बुरी तरह से हरा दिया। अफगानिस्तान ने 53 रनों से जीत दर्ज की। मैच के हीरो अजमतुल्लाह उमरजई थे, जिन्होंने बैट और बॉल से दमदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने बल्ले से और मुजीब उर रहमान ने गेंद से गदर काटा और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने दमदार शुरुआत टीम को दिलाई। गुरबाज 39 और जादरान 52 रन बनाने में सफल हुए। सेदिकुल्लाह अटल ने 25 रनों की पारी...