नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- अफगानिस्तान के हिंदु कुश क्षेत्र वाले इलाके में देर रात शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भू वैज्ञानिकों के मुताबिक यह झटके उत्तरी अफगानिस्तान में 28 किलोमीटर की गहराई से शुरू हुआ। इसका केंद्र मजार-ए-शरीफ शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात 12:59 बजे काबुल, ईरान के मशहद और पाकिस्तान के इस्लामाबाद तक इस भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। गौरतलब है कि अभी कुछ हफ्तों पहले ही अफगानिस्तान में जबरदस्त भूकंप आया था, जिसमें 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। रविवार देर रात आए इस भूकंप के पहले शनिवार को भी झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9 मापी गई थी। रविवार देर रात आए भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक आसपास...