सहारनपुर, नवम्बर 3 -- अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालाय के निदेशक के नेतृत्व में चार सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने दारुल उलूम अशरफिया पहुंचकर तलबा से मुलाकात की। इस दौरान मदरसा प्रबंधक ने उनका स्वागत किया गया। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक मौलाना महमुदुल्लाह जाहिदी अफगानी के नेतृत्व में अफगानिस्तान का चार सदस्य प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दारुल उलूम अशरफिया पहुंचा। इस दौरान मदरसे के मोहतमिम मौलाना सलीम अशरफ कासमी ने प्रतिनिधिमंडल का शाल ओढ़ा कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उन्हें मदरसे की सनद किताबें उपहार स्वरूप दी। प्रतिनिधिमंडल में सीनियर अफसर हाफिज अतिकुल्लाह जाहिदी, मौलवी नुरुल्लाह अफगानी और सैयद रहमतुल्लाह हैदरी ने मदरसे के तलबा (छात्रों) से कुरआन-पाक सुनते हुए सामान्य ज्ञान के सवाल जवाब किए। इस दौरान मौलाना महमुदुल्ल...