नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी शनिवार को यूपी के देवबंद पहुंचे हैं। वह यहां के प्रसिद्ध इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के दौरे पर आए हैं। दारुल उलूम में 15 वरिष्ठ उलेमाओं ने आमिर खान मुत्तकी की अगवानी की। इस दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने खुद मुख्य द्वार पर मौजूद रहकर उनका स्वागत किया। मुत्तकी के साथ अफगान दूतावास के अधिकारी भी मौजूद रहे। तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का दारुल उलूम में सुबह से ही इंतजार हो रहा था। वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए दारुल उलूम पहुंचे। दारुल उलूम में मुत्तकी करीब पांच घंटे तक रुकेंगे। उन्होंने दारुल उलूम की लाइब्रेरी भी देखी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दारुल उलूम में अफगानिस्तान के करीब 20 छात्...