नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं। अगर यह हालात बने रहे तो दोनों राष्ट्र कभी भी सीधी जंग में उतर सकते हैं। इसी बीच, बलूच समर्थक स्वतंत्रता सेनानी हिरबयर मर्री ने बलूच और अफगान राष्ट्रों के बीच सदियों पुरानी तथा अटूट एकजुटता का जिक्र किया है। उन्होंने अफगानिस्तान के प्रति पाकिस्तान की कथित 'पंजाबी आक्रामकता' के विरुद्ध अडिग समर्थन की प्रतिबद्धता जताई है। सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक बयान में मर्री ने दोनों समुदायों के बीच बहुत ही पुराना संबंध बताया। साथ ही विपरीत परिस्थितियों में पारस्परिक आदर, सहायता व एकता के उनके साझा अतीत को उजागर किया। मर्री ने याद दिलाया कि पूरे इतिहास में अफगानों ने बलूचों के संकट काल में उनका साथ दिया ( चाहे ...