नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम ने पहले मुकाबले में यूएई को हराया और फिर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रौंदा। इसके साथ ही भारत ने एशिया कप सुपर-4 चरण के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। भारत का अगला मुकाबला ओमान से होगा। इस मैच से पहले अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए उन्हें एशिया कप टी20 कप जीतने के प्रबल दावेदरों में से एक बताया है। एएनआई से बातचीत में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा, ''भारत इस समय जो भी टीम उतारता है वो बहुत अच्छी होती है। इन हालातों में एशिया कप, हमने चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें देखा है और यह कहना मूर्खता होगी कि वे प्रबल दावेदारों में से एक नहीं हैं।" भारत ने एशिया ...