लखनऊ, मई 2 -- मौसम रहेगा अगले सप्ताह भी मेहरबान, रिमझिम फुहारों की संभावना इस साल औसत से दूने आए पश्चिमी विक्षोभ एक और विक्षोभ सोमवार से होने जा रहा सक्रिय एक पश्विमी विक्षोभ अभी यूपी में दिखा रहा असर लखनऊ प्रमुख संवाददाता अफगानिस्तान के आसमान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहे हैं। मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ सूबे का मौसम बदले हुए है तो दूसरा अपना असर दिखाने के लिए तैयार है। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या समेत अन्य जिलों में इसका असर रविवार की देर शाम या सोमवार की सुबह से देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगला सप्ताह भी प्रचंड गर्मी से राहत वाला रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार छह मई तक बादलों की आवाजाही, तेज हवा और बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बार पश्चिमी विक्षोभ गर्मी को पांव पसारने नहीं दे रहे हैं। अब तक करीब 20 से ...