नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हरारे में जारी इस मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान की हालत खराब कर दी है। अफगानिस्तान की टीम पर पारी से मैच हारने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि पहली पारी में जिम्बाब्वे की टीम ने बड़ा स्कोर बनाया है। वहीं, अफगानिस्तान की पहली पारी 127 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत जरूर मिली है, लेकिन हार को टालने के लिए अफगानिस्तान को कुछ करिश्मा करना होगा और तीसरे दिन बड़ा स्कोर बनाना होगा। दरअसल, जिम्बाब्वे की टीम के कप्तान क्रेग इरवाइन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। जिम्बाब्वे की टीम के गेंदबाज कप्तान के फैसले पर खरे उतरे और उन्होंने अफगानिस्तान को महज 127 रनों पर समेट दिया था। अब्दुल मलिक ने 30 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 37 रन...