नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी अपने देश में भूकंप से हुई भारी तबाही से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। यूएई में जारी टी20 ट्राई सीरीज के मैच के दौरान अफगानिस्तान की टीम ने भूकंप से पीड़ित लोगों की सलामती के लिए दुआएं कीं। इस दौरान खिलाड़ियों ने ऐलान किया है कि वे युनाइटेड अरब अमीरात यानी यूएई के खिलाफ मैच के लिए मैच फीस डोनेट करेंगे। पूरी मैच फीस के साथ-साथ खिलाड़ियों ने निजी तौर पर भी अपने लोगों की मदद की है। अफगानिस्तान और यूएई के खिलाड़ियों ने मैच से पहले इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजली देने के लिए कुछ देर मौन भी रखा। 1 सितंबर की देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने पूर्वी अफगानिस्तान को हिलाकर रख दिया, जिससे कुनार और आसपास के प्रांतों में 800 से ज्यादा लोग मारे गए। इसके अलावा...