नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की। रहमनुल्लाह गुरबाज ने कहा है कि मुश्किल समय में विराट कोहली ने उनका साथ दिया। गुरबाज ने बताया कि उनकी फॉर्म अच्छी नहीं थी और विराट ने उन्हें कुछ इनपुट दिए थे। इसके बाद उन्होंने अगले ही मैच में 90 से ज्यादा रन बनाए। आईपीएल के दौरान अक्सर गुरबाज भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली से मिलते रहते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, "विराट कोहली ने मेरे मुश्किल समय में मेरा साथ दिया है। जब भी मुझे कोई प्रॉब्लम हुई, मैंने उनसे बात की और उन्होंने मेरी मदद की। जब हाल ही में मेरा परफॉर्मेंस खराब था, तो मैंने विराट भाई से बात की और उन्होंने मुझे कुछ इनपुट दिए, अगले मैच में इससे मुझे 90+ स्क...