मुंगेर, फरवरी 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सोमवार को भागलपुर से आनंदविहार जाने वाली विक्रमशिला ट्रेन में यात्रियों को कोच में चढ़ाने को लेकर रेल पुलिस व सिविल एरिया के पुलिस-पदाधिकारी की विशेष मौजूदगी रही। वहीं सुविधा व सुरक्षा को लेकर पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डीएमई केके दास ने स्टेशन परिसर में एआइजी टीम के साथ बैठकर विशेष निर्देश जारी किया है। सीनियर डीएमई केके दास ने कहा कि जमालपुर से महाकुंभ जाने वाली अप में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां चल रही है। यात्रियों को कोच तक सुरक्षित चढ़ाने और उतारने के लिए पुलिस-प्रशासन को चौकस रहने की जरूरत है। वहीं विक्रमशिला सहित अन्य छह विशेष गािउ़यों में सिविल एरिया की पुलिस-प्रशासन को भी पूरा सहयोग लें। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने से रोके या फिर कार्रवाई करें। तभ...