भदोही, मई 10 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के पास गुरुवार की शाम अप वंदे भारत ट्रेन से भैंस टकरा गई। इसके कारण गाड़ी घटना स्थल पर 24 मिनट तक रुकी रही। उधर, सूचना पर पहुंचे रेलवे पुलिस के जवानों ने शव के टुकड़ों को रेलवे ट्रैक से दूर कर गाड़ी को आगे रवाना कराया। बता दें कि वाराणसी से चलकर दिल्ली को जाने वाली गाड़ी संख्या 20175 अप वंदे भारत गाड़ी उक्त गांव से गुजर रही थी। तभी तीन बजकर 49 मिनट पर अचानक एक भैंस रेलवे ट्रैक पर आ गई। जिससे उसकी जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रेन 24 मिनट तक रुकी रही। संयोग ही अच्छा था कि गाड़ी की रफ्तार अधिक नहीं थी। जिसके कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। उधर, वंदे भारत से भैंस के टकराने की सूचना के बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों में अफरा तफरी की स्थिति रही। माधोसिंह रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचन...