मुरादाबाद, अप्रैल 6 -- कानपुर रेल खंड में विभागीय ब्रिज मरम्मत के कारण ट्रेनों के डायवर्जन और निरस्तीकरण से मंडल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ और कानपुर की दिशा से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों की देरी ने रविवार को यात्रियों का शेड्यूल खराब कर दिया। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन सवा घंटे लेट रही। जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों को डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। न्यू जलपाईगुड़ी, दुर्गियाना सुपरफास्ट, चंडीगढ़ मेल के यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि ट्रेनों के समय में सुधार हुआ है। उधर, लंबी दूरी की तीन-चार ट्रेन देरी से पहुंचीं। मंडल में कोई ब्लॉक नहीं है। अधिकतर ट्रेनें समय से चल रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...