गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- ट्रांस हिंडन। नगर निगम अब मोहन नगर जोनल कार्यालय को नए सिरे से बनाने की तैयारी कर रहा है। यह नया और आधुनिक कार्यालय अप्सरा बॉर्डर के पास, वार्ड संख्या 34 में बनाया जाएगा। चार मंजिला इस इमारत में सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद होंगी। नए कार्यालय के निर्माण पर लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि यह भवन करीब दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनेगा। इसमें नागरिकों को नगर निगम से जुड़ी सभी जरूरी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इसके लिए डीपीआर तैयार की जा चुकी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। नए कार्यालय में ई-ऑफिस की सुविधा, नागरिक सेवा केंद्र, मीटिंग हॉल, जल व सफाई विभाग के अलग कक्ष, बैठने और प्रतीक्षा की उत्...