अयोध्या, सितम्बर 22 -- अयोध्या। जनपद में अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच जिला सेवायोजन विभाग द्वारा कुल 16 भव्य रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में अब तक 3875 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। जिला सेवायोजन विभाग के सहायक अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि रोजगार मेलों में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आईटी, पर्यटन, विनिर्माण, सेवा क्षेत्र समेत तमाम क्षेत्रों की नामचीन कंपनियों ने युवाओं की शैक्षिक योग्यता, कौशल और रुचि के अनुसार नौकरियों की पेशकश की। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...