आगरा, सितम्बर 21 -- आगरा रेल मंडल में अप्रैल से अगस्त माह के बीच बिना उचित कारण 1350 लोगों ने ट्रेन की चेन खींची। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि चेन खींचने वालों से रेलवे ने 1.23 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए गए अभियान में आगरा छावनी स्टेशन पर 431, आगरा फोर्ट स्टेशन पर 72, मथुरा जंक्शन पर 671 व धौलपुर स्टेशन पर 69 लोगों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने लोगों ने अनुरोध किया है कि वह बिना उचित कारण के चेन पुलिंग न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...