आगरा, नवम्बर 23 -- आगरा रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में माल ढुलाई से 331.89 करोड़ रुपये की आय अर्जित कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह आय पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में प्राप्त 254.63 करोड़ रुपये की तुलना में 30.34 प्रतिशत अधिक है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि माल ढुलाई आय में वृद्धि का श्रेय मंडल की प्रभावी नीतियों, ग्राहक उन्मुख सेवाओं, सुविधाजनक लॉजिस्टिक समाधान, समयबद्धता और परिवहन क्षेत्र में नवाचार को जाता है। आगरा मंडल विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, व्यापारिक संस्थानों और कृषक समुदाय के लिए सहज और सुरक्षित परिवहन सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...